scorecardresearch
 
Advertisement

Britain में तेल संकट, Petrol Pumps पर भारी भीड़

Britain में तेल संकट, Petrol Pumps पर भारी भीड़

ब्रिटेन (Britain) में तेल संकट (Oil Crisis) गहराता जा रहा है. Petrol Pumps पर भारी भीड़ पानी की Bottle में भी पेट्रोल भरने को मजबूर है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (viral) कई videos में Petrol pumps के बाहर मीलों लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं, इसके अलावा घबराए नागरिक पानी की छोटी-छोटी Bottles में भी जितना हो सके उतना Petrol जमा कर रहे हैं. आमतौर पर 20,000 से 30,000 Litre तेल प्रतिदिन बेचने वाले Gas Stations पर अब 1,00,000 Litres से अधिक की बिक्री हो रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement