scorecardresearch
 
Advertisement

Britain के PM पद के कितना करीब पहुंचा भारतवंशी 'ऋषि'?

Britain के PM पद के कितना करीब पहुंचा भारतवंशी 'ऋषि'?

Rishi Sunak News: ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को पीएम और पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद 12 जुलाई को Britain में कंजर्वेटिव पार्टी (टोरी पार्टी) के नेतृत्व के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. शुरुआत में 8 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन 5 राउंड की वोटिंग के बाद सिर्फ दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस रह गए हैं. 5 सितंबर को कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता के नाम का ऐलान किया जाएगा. यही ब्रिटेन का अगला पीएम होगा. खास बात ये है कि लगातार 5 राउंड की वोटिंग में टॉप पर चल रहे सुनक के लिए पीएम की रेस के लिए आखिरी दौर की लड़ाई काफी कठिन बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement