ब्रिटेन के ब्रिस्टल में जबरदस्त बवाल हुआ है. वहां पर पुलिस को और शक्ति देने के विरोध में प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ही गाड़ी फूंक दी. इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ था लेकिन बाद में ये प्रदर्शन हिंसक हो गया. देखें कैसे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Police and protesters clashed in the city of Bristol in southwest England on Sunday at a demonstration against a government bill that would give police new powers to restrict protests. The protestors torched police vehicle during the protest.