ब्रिटेन के प्रमुख मिलिट्री ठिकानों को है आतंकवादियों से खतरा. ब्रिटेन के न्यूक्लियर डिफेंस हेडक्वार्टर सहित तमाम बड़े ठिकाने बन सकते हैं आतंकवादियों का निशाना. ये खतरा जताया है ब्रिटेन के प्रमुख सुरक्षा जानकारों ने. इसकी वजह है बेबसाइट गूगल अर्थ पर ब्रिटेन के इन अहम मिलिट्री ठिकानों की साफ तस्वीरों का मौजूद होना.