जब से कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचाना शुरू किया है, तबसे ही चीन सबके निशाने पर है, क्योंकि कई देश और जांच एजेंसियां कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन पर सवाल खड़ी करती आ रही हैं. चीन के वुहान लैब से आरोपों का पर्दा अभी हटा नहीं है, पर अब चीन में लंबे समय तक रहे ब्रिटिश पत्रकार के आरोपों से चीन बेपर्दा होता दिख रहा है. ब्रिटिश पत्रकार ने ऐसा क्या खुलासा किया कि चीन एक बार फिर से बैकफुट पर आ गया है, इस रिपोर्ट मे देखिए.
The coronavirus was first reported in the Chinese city of Wuhan and since then China has been under the scanner. Although the mystery around the origin of the coronavirus still remains unresolved but the latest report by a British journalist makes shocking revelations about China's Wuhan lab. Watch this report to know more.