scorecardresearch
 
Advertisement

British PM Boris Johnson: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ऐसा क्या किया कि भरना पड़ा जुर्माना

British PM Boris Johnson: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ऐसा क्या किया कि भरना पड़ा जुर्माना

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर कोविड लॉकडाउन के उल्लंघन में जुर्माना लगाया गया है. मामला पिछले साल 19 जून का है. जब ब्रिटेन में लॉकडाउन का नियम लागू था तब जॉनसन पार्टी करते पाए गए थे. वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर जुर्माना लगा है। जॉनसन ने पूरे मामले पर माफी मांगते हुए जुर्माना भर दिया है लेकिन उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है। नियम तोड़ने और जुर्माना भरने वाले ब्रिटेन के पहले पीएम बन गए हैं जॉनसन.

A statement from the British Prime Minister’s office said that PM Boris Johnson and chancellor of the exchequer Rishi Sunak are to receive fixed-penalty notices for violating Covid laws during lockdown.

Advertisement
Advertisement