ब्रिटेन में सत्ता के बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने इस्तीफा देने का एलान कर दिया. लेबर पार्टी को सत्ता में बनाए रखने के लिए ब्राउन पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. सरकार बनाने के लिए लिबरल डेमोक्रैट से बातचीत रास्ता खुले इसलिए गॉर्डन ब्राउन इस त्याग को तैयार हुए हैं.