scorecardresearch
 
Advertisement

Bucha Massacre: बर्बाद रूसी टैंकों के ढेर, हर तरफ तबाही के निशान, देखें बूचा से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Bucha Massacre: बर्बाद रूसी टैंकों के ढेर, हर तरफ तबाही के निशान, देखें बूचा से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन के बूचा में नरसंहार से दुनिया दहल गई है. गलियों और इमारतों से शवों को निकालने का सिलसिला जारी है. बूचा में हेल्थ रिजॉर्ट के बेसमेंट से पांच शव बरामद हुए हैं. हाथ बांधकर टॉर्चर के बाद हत्या का शक जताया जा रहा है. जेलेंस्की ने कहा-रूस से शांति वार्ता की गुंजाइश कम है, यूक्रेन अपने नागरिकों की हत्या का बदला जरूर लेगा. रूस-यूक्रेन जंग में नरसंहार और बर्बरता के आरोपों में दुनिया के कई देश पुतिन को युद्ध अपराधी करार दे रहे हैं. पुतिन ने कहा था, मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कल बूचा, इरपिन और स्टोइयंका का दौरा किया. देखें ये रिपोर्ट.

The world has been shaken by the massacre in Bucha, Ukraine. Zelensky visited Bucha, Irpin, and Stoyanka yesterday. Zelensky said that Ukraine will definitely avenge the killing of its citizens. Many countries are calling Putin a war criminal due to the genocide and vandalism in the Russia-Ukraine war. Watch this report.

Advertisement
Advertisement