यूक्रेन के बुचा में नरसंहार के आरोपी रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बर्खास्त कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 93 देशों ने वोट किया. 24 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया, जबकि वोटिंग में 58 देशों ने हिस्सा नहीं लिया. रूस के खिलाफ ये प्रस्ताव अमेरिका ने रखा था, जिसका आधार बूचा से सामने आई नागरिकों के शवों की तस्वीरों और वीडियो थे, जिनको सबूत बताकर यूक्रेन ने रूसी सेना पर नरसंहार के आरोप लगाए और पुतिन को वॉर क्रिमिनल बताया है. जिसके बाद अमेरिका ने रूस को मानवाधिकार परिषद से हटाने के लिए UNGA में इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The UNGA voted on a resolution moved by the US to suspend Russia from the UNHRC over the Moscow's military aggression in the east European nation.