स्लोवाकिया के एक शहर ब्रेंजो में जहां चलती ट्रेन से बस टकरा गई. हादसा भयानक था औऱ हादसे की तस्वीर बेहद दर्दनाक. ट्रेन से टकराने के बाद जिस बस के यहां परखच्चे उड़े हुए हैं. इस हादसे सभी 35 बस यात्रियों की मौत हो गई. दो बॉगी वाली ट्रेन के 15 लोग बच गए.