अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर जूता फेंकने वाला इराकी पत्रकार अचानक लाखों लोगों का नायक बन गया है. जो लोग अमेरिका की नीतियों से नाराज थे, मुंतजिर अल जैदी ने उनकी जुबान को आवाज दे दी है. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये हरकत पसंद नहीं आई.