अमेरिका में रेस के दौरान एक ट्रक के संतुलन खोकर भीड़ में घुस जाने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए. ये हादसा हुआ दक्षिणी कैलीफोर्निया में हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक तेज रफ्तार से चल रहा ट्रक संतुलन खोकर रेलिंग तोड़ता हुआ वहां मौजूद दर्शकों में जा घुसा. हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर से बचाव दल वहां पहुंचा.