कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने अब तक 31,000 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड से शुरू हुई यह आग अब पश्चिमी पहाड़ियों तक पहुंच गई है. लगभग 13,000 संरचनाओं पर खतरा मंडरा रहा है. तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. हजारों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. फायर विभाग लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटा है.