American President Joe Biden चाहते हैं कि Putin को सत्ता से दूर किया जाए. लेकिन क्या Ukraine Russia War Putin की सत्ता खतरे में डाल सकती है? क्या पुतिन का तख़्त खतरे में है? जवाब है नहीं. आखिर क्यों Putin की सत्ता हिलाना आसान नहीं है. Russia पर Putin का कब्जा कुछ सालों का नहीं है..23 साल, Putin इस देश को 23 साल से रूल कर रहे हैं. इन 23 सालों में Putin के खिलाफ बहुत कम आवाजें उठी हैं. KGB में काम करने की वजह से उन्हें देश की Security Front पर मास्टरी हासिल है. Russia का पुराना कानून कहता है कि कोई भी व्यक्ति लगातार दो कार्यकाल से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता, लेकिन पुतिन ने ये कानून भी बदल दिया. बीते साल पुतिन ने एक नए कानों पर हस्ताक्षर किए जिससे अब अगर वो चाहें तो 2036 तक राष्ट्रपति की बन सकते हैं. देखें वीडियो.