कनाडा की मछली पालन मंत्री गेल शेया को मंगलवार को अनूठे विरोध का सामना करना पड़ा. बर्लिंग्टन के कनाडा सेंटर में शेया जब एक कार्यक्रम में बोल रही थीं तभी एक महिला ने उनके चेहरे पर शेविंग क्रीम पोत दिया. जानवरों के अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.