scorecardresearch
 
Advertisement

वाशिंगटन में समर्थकों ने किया बवाल, ट्विटर-FB ने किया ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक

वाशिंगटन में समर्थकों ने किया बवाल, ट्विटर-FB ने किया ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक

अमेरिका के वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हंगामा किया. यहां हुई हिंसा में करीब चार लोगों की मौत हो गई है, दर्जनों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रंप समर्थकों ने वाशिंगटन में मार्च निकाला और फिर सीनेट पर कब्जा करने की कोशिश की. अमेरिका में बढ़ती हिंसा को देखते हुए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब ने एक्शन लिया. हर प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को लॉक किया गया, चुनाव में गड़बड़ी के दावों वाले ट्वीट या पोस्ट को हटा दिया गया. इसके अलावा ट्विटर ने वाशिंगटन के आसपास के इलाकों में पोस्ट रीच को कम किया है, ताकि हिंसा से जुड़ी बातें तेजी से ना फैल पाएं.

Twitter on Wednesday threatened to permanently ban US President Donald Trump from the platform for flouting its civic integrity rules, ordering him to remove three rule-breaking tweets.The messaging platform locked Trump for 12 hours. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement