scorecardresearch
 
Advertisement

Haitian President की घर में घुसकर हत्या, देखें क‍ितने भयावह हैं हालात

Haitian President की घर में घुसकर हत्या, देखें क‍ितने भयावह हैं हालात

कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की उनके घर पर हत्या कर दी गई. हमले से उनकी पत्नी की हालत गंभीर है. प्राथमिक जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि अपराधियों ने राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या की है. हैती के प्रधानमंत्री ने घटना की पुष्टि की है. देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति की सुरक्षा किसी भी देश के लिए सर्वोपरी रहती है, लेकिन जब इसमें चूक हो जाए तो हंगामा होना तो लाजमी है. और कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या के बाद ऐसा ही कुछ हुआ. उसके बाद तो देश में हंगामा मच गया. कहा जा रहा है कि कैरेबियाई देश हैती की सुरक्षा खतरे में है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement