चीन में एक सड़क हादसे का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. ये वीडियो फ्यूजियान प्रोविंस के नैनपिंग का है. सर्विलांस वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पार करता दिखाई दे रहा है. तभी इंटरसेक्शन पर कूड़ा लेकर जाने वाले एक ट्रक में तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दी.