पहली बार सामने आई हैं लाहौर धमाके की सीसीटीवी तस्वीरें. ये धमाका हुआ था लाहौर में पुलिस मुख्यालय और आईएसआई की इमारत के करीब. 27 मई को आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी कार एक इमारत से टकरा दी थी. इस हमले में 33 लोग मारे गए थे.