रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का ऐलान किया गया है. आम नागरिकों को वॉर जोन से बाहर निकालने के लिए युद्ध विराम का ऐलान किया गया है. दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले युद्ध विराम का ऐलान इस बात का भी संदेश देता है कि दोनों देशों की तरफ से शांति की पहल की जा रही है. दूसरे दौर की बातचीत से पहले भी सीजफायर का ऐलान किया गया था लेकिन उस बातचीत का कोई हल नहीं निकला. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बातचीत करके कोई फैसला लिया जायेगा जो सभी के हित में होगा. उधर रूस ने खारकीव पर आज बहुत बड़ा हमला किय है. देखें पूरी खबर.
A ceasefire has been declared in four cities of Ukraine amid the Russia Ukraine War. A ceasefire has been announced to get the civilians out of the war zone. The announcement of a ceasefire before the third round of talks between Ukraine and Russia. Watch the full news.