scorecardresearch
 
Advertisement

Russia announces ceasefire: फंसे लोगों को निकालने के लिए रूस का बड़ा ऐलान, यूक्रेन के दो बड़े शहरों में सीजफायर

Russia announces ceasefire: फंसे लोगों को निकालने के लिए रूस का बड़ा ऐलान, यूक्रेन के दो बड़े शहरों में सीजफायर

रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. रूस की ओर से यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया गया है. भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे सीजफायर किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे. बता दें कि बीते 10 दिन से यूक्रेन में जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. इसी बीच ये जानकारी आई है कि रूस ने अब सीजफायर की बात कही है. बता दें कि दोनों देशों के बीच 2 दौर की वार्ता हो चुकी है. जबकि तीसरे दौर की बात संभवतः आज या कल में हो सकती है. गौरतलब है कि यूक्रेन में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. इसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं

A big news is coming between Russia-Ukraine war. Russia has declared ceasefire in Ukraine. According to Indian time, ceasefire will be done at 11.30 am. It has been said that until the people trapped here are not taken out, the attacks will not be done. Let us tell you that the war is going on in Ukraine for the last 10 days. Russia is continuously attacking Ukraine. Meanwhile, information has come that Russia has now spoken of ceasefire. Let us tell you that two rounds of talks have been held between the two countries. Whereas the talk of the third round can possibly happen today or tomorrow. Significantly, many people are still trapped in Ukraine. This includes Indian students as well.

Advertisement
Advertisement