कांटे की टक्कर के बाद आखिरकार अमेरिका की तस्वीर साफ हो गई है. लंबे दौर की काउंटिंग के बाद जो बाइडेन को बहुमत मिल गया है. अब वो राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और उनकी सहयोगी भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनेंगी. डेमोक्रैट बाइडेन ने राष्ट्रपति की रेस में ट्रंप को पटकनी दे दी. शानदार जीत के बाद जो बाइडेन ने पूरे अमेरिका का धन्यवाद कहा है. बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका की सड़कों पर जश्न का माहौल देखने को मिला. देखें वीडियो.
Democrat Joe Biden has defeated President Donald Trump to become the 46th president of the United States on Saturday after three days of counting in a long and bitter election. Joining Joe Biden in the White House will be Vice-President Kamala Harris, who has created history as the first woman of colour to reach the post. Watch how people celebrated the victory of Jo Biden.