कारनामों के लिए कुख्यात तालिबान का राज अफगानिस्तान में शुरू होने वाला है. बस महज औपचारिकता बाकी है. लेकिन तालिबानियों के सत्ता संभालने से पहले का ये दौर अफरातफरी वाला है. काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का आलम है. य़हां सैकडो लोगों की भीड है. जो तालिबान के डर से हर हाल में अफगानिस्तान छोडकर निकल जाना चाहती है. विमान में घुसने की हर मुमकिन कोशिश की ये तस्वीरें आपने कभी नहीं देखी होगी. ये अफगानिस्तान के हालात को बताने वाली तस्वीर है. काबुल एयरपोर्ट पर रात को ही भारी भीड जमा हो चुकी थी। देखिए कैसे विमानों के करीब भारी भीड मौजूद है।सारा इतंजाम ध्वस्त हो चुका है. देखें वीडियो.
Taliban rule to start in Afghanistan again. But before that chaos was seen at Kabul airport. A huge crowd had gathered at Kabul airport to leave Afghanistan. Due to which arrangement at Airport collapsed. Apart from firing incidents also erupts in a different part of the country. Watch video.