पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन ना भारत है. ना अमेरिका. पाकिस्तान ही खुद का दुश्मन है. ये बात खुद पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी का मानना है. इस्लामाबाद में हुए Charter Of Peace कॉन्फ्रेंस में फवाद चौधरी ने इमरान सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कट्टरवाद ही पाकिस्तान का दुश्मन है. फवाद चौधरी के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार कट्टरवाद से निपटने के लिए तैयार ही नहीं है. फवाद चौधरी ने तो यहां तक कहा कि पाकिस्तान में कट्टरवाद की जो पौध आज सबसे बड़ा खतरा बनी हुई है. वो मदरसे से नहीं निकली बल्कि पाकिस्तान के सामान्य स्कूल-कॉलेजों से पढ़कर आई है. देखें वीडियो.
Information Minister of Pakistan, Fawad Chaudhry said- we don't have a threat from India or the United States or any other countries but from within the country due to religious extremism. Minister was speaking at the event of the Charter Of Peace in Islamabad. Minister remarks draw flacks. Watch the video to know more.