scorecardresearch
 
Advertisement

Bucha Massacre: कौन है चेचेन लड़ाके, बूचा नरसंहार में आ रहा ज‍िनका नाम

Bucha Massacre: कौन है चेचेन लड़ाके, बूचा नरसंहार में आ रहा ज‍िनका नाम

चेचेन लड़ाकों का खूनी इतिहास रहा है. जब से रूस यूक्रेन जंग शुरू हुई है इसमें चेचेन लड़ाकों के शामिल होने की खबरें आती रही हैं. पिछले दिनों पुतिन के नाम कादिरोव का एक टेलीग्राम संदेश भी सामने आया था जिसमें कादिरोव ने यूक्रेन समस्या के स्थायी समाधान का सुझाव दिया था. यही है चेचन लड़ाकों की पहचान और बूचा नरसंहार से चेचन लड़ाके एक बार फिर चर्चा में हैं. रूस और यूक्रेन में जंग की शुरुआत में ही कादिरोव का एक टेलीग्राम पोस्ट चर्चा में आया था. कादिरोव ने पुतिन से इस समस्या को 'हमेशा के लिए खत्म करने का आग्रह' किया था. उसने कहा था कि हमारे सैनिकों को इसे खत्म करने के लिए हर संभव ताकत का इस्तेमाल करने का मौका दें.

Ever since the Russia-Ukraine war started, there have been reports of Chechen fighters being involved in it. These Chechen fighters are once again in the news for the Bucha massacre. At the beginning of the war, Kadyrov urged Putin to end the problem forever. Is Bucha genocide starting of this plan?

Advertisement
Advertisement