scorecardresearch
 
Advertisement

Chemical Attack In Mariupol: मारियूपोल में रूस ने किया केमिकल अटैक? कई चश्मदीदों के दावे से मचा हड़कंप

Chemical Attack In Mariupol: मारियूपोल में रूस ने किया केमिकल अटैक? कई चश्मदीदों के दावे से मचा हड़कंप

यूक्रेन लगातार रूस पर नरसंहार के आरोप लगा रहा है. ताजा हमला 8 अप्रैल को क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हुआ था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए. मिकोलेव में 4 अप्रैल को बाजार पर क्लस्टर बम फेंके गए इसमें 30 से ज्यादा लोग मारे गए. बोरोदियंका 1 महीने तक रूसी कब्जे में रहा. यहां रिहाइशी इमारतों पर रॉकेट बरसाए गए. मलबे में कई लोगों के दबे होने का अंदेशा है, अब तक 11 शव मिल चुके हैं. मारियूपोल में मृतकों की बहुत बड़ी संख्या बताई जा रही है. यहां अभी भी रूसी कब्जा है. मारियूपोल में रूसी फौजों पर केमिकल हमले का आरोप भी लग रहा है. वहां सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें चल रही है, जिसमे कुछ लोग केमिकल हमले का पीड़ित और चश्मदीद होने का दावा कर रहे हैं.

Ukraine is accusing Russia of several genocides. There is also an allegation of a chemical attack on Russian forces in Mariupol. There are many reports going on social media, in which some people are claiming to be victims and eyewitnesses of a chemical attack. Watch this report.

Advertisement
Advertisement