scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के कब्जे में Chernobyl न्यूक्लियर प्लांट, कैसे ढा सकता है तबाही? जान‍िए

Russia-Ukraine War: रूस के कब्जे में Chernobyl न्यूक्लियर प्लांट, कैसे ढा सकता है तबाही? जान‍िए

रूस की सेना ने आखिरकार Chernobyl (चेर्नोबिल) Nuclear Plant पर कब्जा कर लिया है. Chernobyl Nuclear Plant प रूस का कब्जा क्यों खतरनाक माना जा रहा है? कैसे ये Nuclear Plant तबाही की वजह बन सकता है आइए जानते हैं इस वीडियो में. दरअसल यूक्रेन ने Chernobyl Nuclear Plant को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सका. चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट का भी अपना एक इतिहास है. 26 अप्रैल 1986 को परमाणु रिसाव की वजह से यहां पर भयंकर हादसा हुआ था. अब यह परमाणु कचरे का स्टोरेज सेंटर है. यहां पर कई टन परमाणु ईंधन रखा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने पहले ही आशंका जताई थी कि रूस की सेना Chernobyl Nuclear Plant पर कब्जा कर सकता है. जेलेन्स्की ने कहा था कि हमारे सैनिक अपनी जान पर खेल कर इस इलाके को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि साल 1986 जैसा हादसा न हो. हालांकि रूस की सेना ने Chernobyl Nuclear Plant पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement
Advertisement