scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर उड़ान भर रहे चीन के हेलिकॉप्टर! देखें कैसे साजिश रच रहा ड्रैगन

LAC पर उड़ान भर रहे चीन के हेलिकॉप्टर! देखें कैसे साजिश रच रहा ड्रैगन

एक तरफ तो चीन बातचीत का दिखावा कर रहा है तो दूसरी तरफ वो LAC पर अपनी सेना भी कम नहीं कर रहा है. चीन की इस हरकत से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले 10 दिन से LAC पर चीन की वायुसेना के हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं. इस बार ऐसे नहीं मानेगा चीन. एक तरफ वो बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की मीठी मीठी बातें करता है, दूसरी तरफ एलएसी के करीब हर दूसरे दिन उकसाने वाली हिमाकत करता है. चीन के कई हेलिकॉप्टर एलएसी के करीब अपने इलाके में उड़ान भरते देखे गए हैं. ये उड़ान भारतीय सरहद के बिल्कुल करीब तक भरी जा रही हैं. इस तरह की गतिविधियां पिछले 10 दिन में बढ़ती हुई साफ देखी जा रही हैं. जाहिर है, इन हेलिकॉप्टर का प्रयोग एलएसी के करीब सैन्य साजो सामान जुटाने और सैन्यबल बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

The Chinese Army has increased the operation of helicopters on their side of the border near Eastern Ladakh two days after the top military commanders of India and China met to resolve the month-long Ladakh standoff but failed to make any breakthrough. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement