scorecardresearch
 
Advertisement

तेज हुई चीन-अमेरिका की तकरार, ट्रंप कर रहे प्रतिबंध लगाने की तैयारी!

तेज हुई चीन-अमेरिका की तकरार, ट्रंप कर रहे प्रतिबंध लगाने की तैयारी!

दुनिया में करोना के खौफ के बीच चीन और अमेरिका में कोल्डवार की शुरुआत हो गई है. कोरोना से हटकर अब पश्चिमी देशों का फोकस हांगकांग पर आ गया है, हांगकांग के अधिकारों को कुलचने के लिए चीन एक बिल लेकर आया है. अमेरिका ने सीधे शब्दों में कहा है कि अगर ये बिल पास हो गया तो अमेरिका चीन पर बहुत से नए प्रतिबंध थोप देगा. इस बीच हांगकांग में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गये हैं. चीन की संसद में हांगकांग पर सुरक्षा विधेयक पर बहस जारी है, और जारी है अमेरिका के साथ उसका टकराव. अमेरिका बार-बार आगाह कर रहा है कि हांगकांग की आजादी पर ब्रेक लगाने वाले विधेयक को पास करने से बाज आए ड्रैगन. और चीन है कि अंदरुनी मामला का हवाला देकर अमेरिका की चेतावनी को खारिज कर रहा है. इस मामले को लेकर दोनों के बीच गुत्थम गुत्था चल रहा है. अमेरिका ने साफ तौर पर कह दिया है कि चीन किसी भी हालत में सस्ते में नहीं छूट सकता. हांगकांग के लोगों से उनकी आजादी छिनेगी तो चीन पर प्रतिबंधों की झड़ी भी लगेगी.देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement