scorecardresearch
 
Advertisement

China Taliban को देगा दो सौ करोड़ की मदद, जान‍िए इसके पीछे का असल मकसद

China Taliban को देगा दो सौ करोड़ की मदद, जान‍िए इसके पीछे का असल मकसद

जब दुनिया अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे को वेट एंड वॉच कर रही थी, तब चीन अफगानिस्तान की इस आपदा में भी अवसर खोज रहा था. अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनते ही चीन ने उसे अपने कर्ज के बोझ तले दबाने की पहली किश्त का ऐलान कर दिया है. चीन ने ऐलान किया है कि वो तालिबान सरकार को सवा दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता देने के लिए तैयार है. जिसका तालिबान बेसब्री से इंतजार कर रहा था. देखें ये रिपोर्ट.

China on Wednesday announced two hundred crore as aid to Afghanistan, its first after the Taliban seized power in Kabul, as it backed the Afghan militant group’s interim government, saying it is a "necessary step" to restore order and "end anarchy". Watch this report.

Advertisement
Advertisement