चीन ने दावा किया है कि ताइवान जलडमरूमध्य संकट से पहले उसकी वायु सेना ने अपने हवाई नियंत्रण का विस्तार किया था. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने कहा कि वायु सेना ने ऐसे इलाकों में अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया, जहां तक पहले पहुंच नहीं हो पा रही थी. सेना ने कहा कि आसमान में चीनी वायु सेना ने अपने ऑपरेशन का दायरा भी बढ़ाया है. चीन ने एडवांस फाइटर जेट हाल ही में ताइवान जलडमरूमध्य में मध्य रेखा के पार भेजे थे. एडवांस J-20 ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के मद्देनजर ताइवान जलडमरूमध्य में मध्य रेखा के पास हुई ड्रिल में हिस्सा लिया था.