लद्दाख में चीन यथास्थिति बहाल करने के पक्ष में नहीं है. अपने सैनिकों की तैनाती चीन एलएसी पर बढ़ा रहा है. पूर्वी लद्दाख में चीन ऐसी हरकतें कर रहा है, जो साफ इशारा कर रहे हैं कि मौका पाते ही चीन युद्ध का बिगुल फूंकेगा. पूर्वी लद्दाख में स्थित तनावपूर्ण है तो मौसम की भार भारतीय सैनिकों पर पड़ रही है. शून्य से नीचे के तापमान में सैनिक डटे हुए हैं कि चीन के गुस्ताख कदम भारतीय सीमा में न पड़ने पाएं. क्या सर्दी में भारत और चीन के बीच युद्ध हो जाएगा? चीन की हरकतों की वजह से कई आशंकाएं जन्म ले रही हैं. लेकिन क्या है सच्चाई, देखें इस खास वीडियो में.