साजिश रचने में तो चीन ने हद ही कर दी है. चीन का वुहान एक बार फिर दहशत में जी रहा है. कहने को इस बार दहशत बाढ़ की है. पहले तो सबको ये लगा कि ये बाढ़ बारिश की वजह से आई है लेकिन अब आरोप ये लगाए जा रहे हैं कि जानबूझकर खोले गए कुछ बांधों की वजह से वुहान डूबने की कगार पर पहुंच गया था. लेकिन सवाल ये है कि आखिर चीन ऐसा क्यों करेगा. क्या ये कोरोना के सबूत मिटाने की कोई साजिश तो नहीं थी. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.