चीन और पाकिस्तान के संबंध पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुए हैं. दोनों देशों के बीच गहराते सैन्य सहयोग की एक और मिसाल सामने आई है. दरअसल चीन ने पाकिस्तान को अब तक अपना सबसे आधुनिक युद्धपोत निर्यात किया है. इस जहाज के जरिए चीन डबल गेम खेल रहा है. टाइप-054 नाम के इस युद्धपोत का निर्माण चाइना स्टेटशिप बिल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीएसएससी) ने कराया है. सीएसएससी ने अपने एक बयान में कहा कि इस युद्धपोत को चीन के शंघाई में हुए एक समारोह में पाकिस्तानी नौसेना को हैंडओवर कर दिया गया था. .पाकिस्तानी नेवी ने इस युद्धपोत की तारीफ की है और कहा है कि ये आधुनिक आत्मरक्षा क्षमताओं और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली से लैस है. इस बयान में ये भी कहा गया कि ये एक साथ कई नौसैनिक युद्ध अभियानों को अंजाम दे सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
China on Monday delivered to Pakistan the largest and most advanced warship, a frigate with stealth capabilities, it has ever manufactured as Beijing and Islamabad continue to strengthen their military capabilities against regional rival, India. Watch the video for more information.