scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: लोगों को बक्से में कैद कर रहा चीन, ब्रिटेन में नियम तोड़ने पर पीएम तक निशाने पर

Corona: लोगों को बक्से में कैद कर रहा चीन, ब्रिटेन में नियम तोड़ने पर पीएम तक निशाने पर

भारत का पड़ोसी देश चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को सफल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. चीन ने उन लोगों के लिए लोहे के सफेद बक्से तैयार किए हैं, जिन पर उसे कोरोना से संक्रमित होने का शक है. ऐसे लोगों को चीन जबरदस्ती लोहे के इन बक्सों में जानवरों की तरह ठूंस देता है. ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अनुसार, चीन की सरकार आधी रात में लोगों को संक्रमण के शक में घरों से निकाल कर इन लोहे के डिब्बों में बंद कर रही है. इसमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. चीन में इस जुल्म के खिलाफ वहीं के लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. ताकि दुनिया उनकी सरकार की हकीकत देख सके. देखें

Videos on social media show China's locla people screaming, being dragged, kicked and forced to quarantine in metal box houses that bear an eerie resemblance to something that may have existed in long-forgotten concentration camps.

Advertisement
Advertisement