scorecardresearch
 
Advertisement

QUAD की मीटिंग से China है परेशान, देखें क्या है इसकी वजह

QUAD की मीटिंग से China है परेशान, देखें क्या है इसकी वजह

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात के बाद जिस बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम का इंतजार सबको था, वो है क्वाड देशों की बैठक. व्हाइट हाउस में पहली बार क्वाड के सदस्य देश भारत,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्र प्रमुखों की मुलाकात हुई. क्वाड की पहली ही बैठक से चीन बुरी तरह तिलमिला गया है. चीन की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस संगठन की कोई प्रासंगिकता नहीं है. इंडो पैसिफिक क्षेत्र में आपसी सहयोग और शांति के लिए बने इस संगठन पर दुनिया भर की नजरें टिकी थीं क्योंकि इन चार देशों के एक साथ आने से दुनिया में शक्ति संतुलन की धुरी बदल गई है. लेकिन इससे चीन बहुत परेशान है. देखें ये रिपोर्ट.

For the first time, the heads of the QUAD member countries India, America, Australia, and Japan met in the White House. China is tensed over this first meeting of the QUAD. China said that this organization has no relevance and it will definitely fail. This meeting was important and the whole world was looking towards it. Watch this report.

Advertisement
Advertisement