दलाई लामा से चीन क्यों डरता है? इसकी वजह इतिहास में छिपी है जब तिब्बत एक आजाद देश हुआ करता था. लेकिन, 14वें दलाई लामा के चुनाव के वक्त चीन ने तिब्बत पर जबरन कब्जा कर लिया. इसके बाद तिब्बत में चीन का विरोध शुरू हुआ, जिसे चीन ने बड़ी बेरहमी से दबा दिया. चीन ने दलाई लामा को गिरफ्तार करना चाहा, लेकिन वो भारत आ गए. चीन दलाई लामा को अपनी वन चाइना पॉलिसी के लिए खतरा मानता है. उसे डर है कि दलाई लामा के लिए लोगों का प्यार उसके लिए खतरा बन सकता है, जबकि दलाई लामा हमेशा शांति और सद्भाव की बात करते हैं, देखें ये वीडियो.
China has been afraid of Dalai Lama for a long time. When Tibet used to be an independent territory, China had tried to possess it forcefully, but he came to India. China has always seen Dalai Lama as a major threat to its 'One China Policy'. It is fearful that peoples' love and affection towards Dalai Lama could be dangerous for them. Watch this special report to know more.