scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: चीन ने कैसे धीरे-धीरे डुबो दी श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था की लुटिया, देखें यह रिपोर्ट

Sri Lanka Crisis: चीन ने कैसे धीरे-धीरे डुबो दी श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था की लुटिया, देखें यह रिपोर्ट

बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था. हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा? यानी एक बगीचे को बर्बाद करने के लिए एक ही उल्लू काफी है इसीलिए अगर इससे ज्यादा उल्लू में हों तो फिर उस बगीचे का अंजाम सोचा ही जा सकता है। श्रीलंका पर ये शेर सटीक बैठता है. जहां राजपक्षे परिवार के 9 सदस्यों ने 70 फीसदी बजट को जैसे चाहे वैसे उड़ाया. नतीजा आज श्रीलंका के लोग रो रहे हैं. अपने ही नेताओं के खून के प्यासे हैं. पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू लग चुका है. सवाल ये है कि श्रीलंका को हुआ क्या? वो क्यों डूब गया? इसकी वजह चीन है, उसका कर्ज है. जिसे उसने राजपक्षे के परिवार को दिया. देखें ये वीडियो.

According to the reports, China has decided to provide a loan of millions yuan to Sri Lanka amidst the unprecedented economic crisis in the island nation. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement