scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका के बाद space में दबदबा बढ़ाने में जुटा China, ये 'स्पेस वार' की है आहट?

अमेरिका के बाद space में दबदबा बढ़ाने में जुटा China, ये 'स्पेस वार' की है आहट?

चीन ने अपने नए स्पेस स्टेशन के लिए तीन एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्षयान के जरिये रवाना किया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को लॉन्ग मार्च-2F Y12 रॉकेट, शेनझोउ-12 अंतरिक्ष यान को उत्तर पश्चिमी चीन के गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया. जिसका सीधा प्रसारण राज्य द्वारा द्वारा संचालित सीजीटीएन-टीवी द्वारा किया गया. चीन लगातार अंतरिक्ष में अमेरिका को टक्कर देने के लिए दबदबा बढ़ाने में जुटा है. क्या, ये 'स्पेस वार' की है आहट? जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट.

China sent three astronauts to its new space station through spacecraft. According to the information, on Thursday, the Long March-2F Y12 rocket, the Shenzhou-12 spacecraft was launched from the Jiuquan Satellite Launch Center in the Gobi Desert of northwest China. Which was broadcast live by the state-run CGTN-TV. China is constantly trying to increase its dominance in space to compete with America. Is this a sign of 'Space War'? watch this report for details.

Advertisement
Advertisement