चीन के ग्वांगडोंग सूबे में ताईशान न्यूक्लियर पावर प्लांट से रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हो रहा है. हांगकांग के नज़दीक चीन के इस परमाणु प्लांट में पिछले कुछ दिनों से रिसाव की खबर आ रही थीं. लेकिन चीन इन खबरों को लगातार दबाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अब इन खबरों को लेकर दुनिया हाई अलर्ट मोड पर चली गई है. ताइशन न्यूक्लियर रिएक्टर से रेडिएशन फैलने की खबर ने सनसनी मचा दी है. देखें वीडियो.