scorecardresearch
 
Advertisement

China on Russia-Ukraine Attack: यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर चीन ने कही ये बड़ी बात, देखें

China on Russia-Ukraine Attack: यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर चीन ने कही ये बड़ी बात, देखें

रूस-यूक्रेन वॉर में चीन मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि चीन 'जरूरी मध्यस्थता' करने को तैयार है. चीन के विदेश मंत्री का ये ध्यान रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले आया है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन के संकट का समाधान करने के लिए चीन हर तरह की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि चीन का रेड क्रॉस यूक्रेन जल्द ही यूक्रेन में सहायता भेजने जा रहा है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस के साथ चीन की दोस्ती अभी भी चट्टान की तरह अडिग है. बता दें कि भारतीय समयानुसार आज यूक्रेन और रूस के बीच तीसरे राउंड की वार्ता होनी है. इससे पहले रूस ने यूक्रेन के 4 शहरों में युद्ध विराम की घोषणा की है. देखें ये वीडियो.

China will put endeavors to resolve the conflict in Ukraine, said China's Foreign Minister. The Chinese Red Cross will soon provide assistance to Ukraine. In addition, China hopes that Russia and Ukraine will make progress in the third round of negotiations. Watch this video for complete information.

Advertisement
Advertisement