अस्ताना में प्रधानमंत्री मोदी चीन और पाकिस्तान के बीच खड़े हो गए हैं. जिस चीन ने पाकिस्तान को हमेशा पुचकारा उसी चीन से पाकिस्तान को झिड़की और नाराजगी झेलनी पड़ी. आखिर क्यों अस्ताना में काम कर गया मोदी फैक्टर.