जनवरी 2020 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग म्यांमार गए थे. उसके बाद से ही चीन के सर्वशक्तिमान नेता ने अपने देश से बाहर कदम नहीं रखा है. डेढ़ साल से शी जिनपिंग विश्व मंच पर कहीं भी नजर नहीं आये हैं. 11 नवंबर 2021 को जिनपिंग ने बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ चीन में अपने लिए तीसरी बार राष्ट्रपति पद का रास्ता साफ किया. केंद्रीय समिति के सदस्यों ने तो उन्हें देश का भविष्य भी बता दिया. लेकिन विश्व मंच पर शी जिनपिंग की अनुपस्थिति कई सवाल खड़े कर रही है. इटली में जी-20 समिट में भी जिनपिंग नहीं पहुंचे थे, जलवायु परिवर्तन पर स्कॉटलैंड में हुए सीओपी-26 समिट में भी जिनपिंग शामिल नहीं हुए बल्कि वर्चुअली हिस्सा लिया. तो कहां हैं जिनपिंग?
Chinese President Xi Jinping visited Myanmar in January 2020. Since then, he has not stepped out of his country. Jinping did not attend the G-20 summit in Italy. He even did not attend the COP-26 summit in Scotland on climate change, instead, he took part in it virtually. The absence of Xi Jinping on the world stage is raising many questions.