scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रैगन को खुला चैलेंज! चीन के इलाके में घुसा US का ‘जासूसी’ विमान

ड्रैगन को खुला चैलेंज! चीन के इलाके में घुसा US का ‘जासूसी’ विमान

चीन को अपनी ताकत का बड़ा गुमान है. लेकिन अमेरिका उसकी हर चाल से चार कदम आगे तैयार रहता है. चीन दुनिया से लड़ने के लिए अपने घर में युद्भाभ्यास कर रहा है लेकिन उस युद्धाभ्यास के बीच में ही अमेरिका के जासूसी विमान ने युद्धाभ्यास का सारा राज कैद किया और चुपचाप वापस भी लौट आया. अब चीन बौखलाया घूम रहा है, उसे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अमेरिका के जासूसी विमान में ऐसी कौन सी ताकत है जो हमारे घर में घुसा और हमें खबर भी नहीं हुई. अमेरिका-चीन के बीच कोरोना को लेकर शुरू हुआ तनाव इस स्तर पर पहुंच चुका है कि कभी भी युद्ध हो सकता है. अमेरिका ने साउथ चाइना सी में चीन की दादागीरी को खत्म करने के लिए अपने जंगी जहाजों को भेज दिया है तो वहीं चीन भी पूरी तैयारी में है. देखें

China is protesting the alleged incursion of a US Air Force U-2 spy plane into a no-fly zone imposed during life-firing military exercises in the country's north. In a statement issued late Tuesday, the Ministry of National Defense said the action had “seriously interfered in normal exercise activities” and “severely incurred the risk of misjudgment and even of bringing about an unintended air-sea incident.”

Advertisement
Advertisement