चीन भारत को एक बार फिर उकसाने में जुटा हुआ है. उसकी हिमाकत से सीमा विवाद बढ़ सकता है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों का नाम बदलने की हिमाकत की है. उसने इन भारतीय इलाकों का नाम चीनी अक्षरों और तिब्बती-रोमन वर्णमाला के आधार पर रख दिया है. चीन की नजर में अरुणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है और भारत ने उस पर गैर कानूनी कब्जा जमा रखा है. देखें