चीन में सामने आए बर्ड फ्लू के रेयर मामले ने दुनिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. चीन के इतिहास को देखते हुए सावधानी जरूरी है. मामले की अनदेखी विश्व बिरादरी को कोरोना की तरह महंगी पड़ सकती है. वैसे बर्ड फ्लू दुनिया के लिए नई बीमारी हैं. लेकिन H10N3 नए स्ट्रेन है और ये पहली बार किसी मनुष्य में पाया गया है. देखें वीडियो.
China reports the first-ever case of bird flu in humans. Until now the disease was limited to only birds. A 41-year-old man in eastern Zhenjiang city's China got infected from poultry. Man is in stable condition, discharged from hospital. Watch the video to know more.