scorecardresearch
 
Advertisement

मिलिट्री ड्रिल की आड़ में चीन का ताइवान पर दबाव!

मिलिट्री ड्रिल की आड़ में चीन का ताइवान पर दबाव!

ताइवान (Taiwan) को पहले फॉरमोसा का द्वीप (Island of Formosa) कहा जाता था. 1949 से चीन इस द्वीप पर कब्जा करना चाहता है. ताइवान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन लेने की तैयारी चीन कई दशकों से कर रहा है. ताइवान को संयुक्त राष्ट्र में भी जगह नहीं मिली है. उधर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. चीन की मिलिट्री की ताकत बढ़ाई जाती है. आधुनिक बनाया जाता है. सिर्फ इतने काम से ही दुनिया भर देश सतर्क हो जाते हैं. शी जिनपिंग ने एक बार कहा था कि ताइवान की आजादी पृथककरण का नतीजा है. यह चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए खतरा है.

Advertisement
Advertisement