scorecardresearch
 
Advertisement

China sanctions Nancy Pelosi: चीन की जवाबी कार्रवाई..क्या करेगा अमेरिका?

China sanctions Nancy Pelosi: चीन की जवाबी कार्रवाई..क्या करेगा अमेरिका?

अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी का ताइवान दौरा पूरा होने के कुछ ही घंटों के भीतर चीन ने अपने 27 युद्धक विमान ताइवान के ‘एयर डिफेंस जोन’ में भेज दिए हैं. वहीं इसके बाद चीन ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी संसद की स्पीकर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. इस कार्रवाई के तहत बीजिंग में काम कर रहे शी जिनपिंग प्रशासन (Xi Jinping) ने नैंसी पेलोसी पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. चीन की मीडियाके जरिये अमेरिका पर हमला किया जा रहा है. इस बीच चीन ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के जरिये कहा है कि ताइवान की आड़ में अमेरिका उसे दबाने की कोशिश कर रहा है. अखबार में लिखा गया कि अमेरिका के पास चीन को दबाने का दम नहीं है इसलिए ताइवान का सहारा ले रहा है.

Advertisement
Advertisement