Spy Balloon की वजह से अमेरिका और चीन के बीच तनाव पैदा हो गया है. ये Spy Balloon सबसे पहले 28 जनवरी को अमेरिका के एयरपोर्ट जोन में प्रवेश करते हुए देखा गया था और इसके बाद 3 फरवरी को ये अमेरिका के मोंटाना (Montana) क्षेत्र में दिखाई दिया. इस वीडियो में देखें कि आखिर चीन सैटेलाइट युग में क्यों करा रहा विशालकाय गुब्बारे से जासूसी?
After all, why is China spying with giant balloons in the satellite era? Watch this video to understand the whole strategy of 'Dragon'.