चीन एक ऐसा देश है जो कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. हर बार चीन का काला चेहरा नई-नई खुराफातों और साजिशों के साथ दुनिया के सामने बेनकाब होता है. चीन हर पल एक नई चाल के बारे में सोचता रहता है. ऐसी चाल जो उसके लिए फायदेमंद हो, फिर चाहे उसका अंजाम बाकियों के लिए कुछ भी रहे. अब एक बार फिर चीन की एक ऐसी खतरनाक योजना से पर्दा उठा है. चीन ने पहले लैब में एक खतरनाक वायरस बनाया जिससे आज पूरी दुनिया परेशान है और अब वो अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए लैब में ऐसे प्रयोग कर रहा है जो शायद परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक होगी. देखें
A Chinese gene company selling prenatal tests around the world developed them in collaboration with the country's military and is using them to collect genetic data from millions of humans for sweeping research on the traits of populations. U.S. government advisors warned that a vast bank of genomic data that the company, BGI Group, is amassing and analysing with artificial intelligence could give China a path to economic and military advantage.